डॉ अनिल कुमार मित्तल ने हाई वॉल माइनिंग पर पेपर प्रजेंट करते हुए बताया की देश की ओपन कास्ट खदानों के लिए हाई बॉल माइनिंग ऐसी खनन तकनीक है जो न केवल उनके अस्तित्व को बनाए रखने में सहायक होगी बल्कि कम खर्च पर कोयला उत्पादन का बेहतर विकल्प भी होगा। इस तकनीक से दुर्गम क्षेत्रों में भी श्रृंखलाबद्ध कोयला निकासी हो सकेगी ।
कोयला खदानों की हाई बॉल माइनिंग की कार्य प्रणाली व दिशा निर्देश डॉ.अनिल कुमार मित्तल ने बताते हुए हाईवॉल तकनीक के दौरान पूर्व की असफलताएं तथा ओवर बर्डन की समस्याओं से निकलने के उपाय भी सुझाए ।कोयला खदानों में हाई वॉल माइनिंग के लिए गाइड लाइन क्या है ।इस पर भी उन्होंने जानकारी दी ।उनके इस पेपर को उपस्थित इंजीनियर और अन्य जनों से व्यक्तिगत सराहना मिली। कार्यक्रम के अंत में उन्हें मोमेंटो प्रदान किया गया, और खनन के क्षेत्र में उनके कार्यों को सम्मान भी दिया गया।