सतना। ऐकेएस यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी के छात्र कृष्णा कुमार चंद्रवंशी का चयन पेनेशिया बायोटेक कंपनी में हुआ है जो की हिमाचल प्रदेश में स्थित है। बता दें कि पेनेशिया बायोटेक वैक्सीन, डायबेट्स, ट्रांसप्लांट, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और ऑन्कोलॉजी की दवाएं बनाती है। इसने 2017 में दुनिया का पहला पूरी तरह से लिक्विड हेक्सावैलेंट वैक्सीन इजीसिक्स हेक्सावालेन्ट वैक्सीन लॉन्च किया था। ये कंपनी डेंगू वैक्सीन और न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन पनेउमोकोकल कोंजूगेट वैक्सीन भी विकसित कर रही है।एकेएस यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी के छात्र कृष्णा कुमार चंद्रवंशी का चयन जूनियर एग्जीक्यूटिव क्वालिटी कण्ट्रोल माइक्रो बिओलॉजिस्ट के पद पर 3.5 लाख के पैकेज पर हुआ है। कृष्णा कुमार ने बी टेक बायोटेक्नोलॉजी की डिग्री ली है और इस साल (२०२३) पास आउट हो रहे हैं। इन्होने डिपार्टमेंट के उत्कृष्ट स्किलिंग प्रोग्राम लाइफ साइंस सेक्टर स्किल डेवलपमेंट कौंसिल (एलएसएसएसडीसी) की ट्रेनिंग कर प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया था। कृष्णा कुमार अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के साथ विभाग के सभी फैकल्टीज को भी देते हैं जिन्होंने उनकी सफलता में भूमिकाएं निभाई हैं । इस सन्दर्भ में फैकल्टी ऑफ़ लाइफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के डीन डा जी पि रिछारिय एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कमलेश चौरे ने कृष्णा कुमार को बधाई दी।
ऐकेएस यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी के छात्र कृष्णा कुमार चंद्रवंशी का चयन पेनेशिया बायोटेक कंपनी में।